Kangana Ranaut: कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी संतान है: कंगना रनौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

कंगना ने कांग्रेस की विचारधारा को 'चोर-चोर मासेरे भाई' बताया।

Congress is forgotten child of the British: Kangana Ranaut News in Hindi
Congress is forgotten child of the British: Kangana Ranaut News in Hindi

Congress is forgotten child of the British: Kangana Ranaut News in Hindi: मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बुधवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुंदरनगर के कांगू में कंगना ने कहा, भाजपा सनातन संस्कृति से जुड़ी पार्टी है। इसके विपरीत, कांग्रेस अंग्रेजों की भूली हुई संतान है।

कंगना ने कांग्रेस की विचारधारा को 'चोर-चोर मासेरे भाई' बताया। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां डाकुओं का गिरोह बन जाता है। कंगना ने कांग्रेस नेता अलका लांबा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए और चले गए, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि चांद पर धब्बे हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर एक भी दाग ​​नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस 'सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम' की विचारधारा पर चलता है. उन्होंने कहा, 'भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुम्बकम की है, जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं।'

सांसद ने लोकसभा में अपनी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार एक वोट से गिर सकती है। वक्फ संशोधन विधेयक पर मतदान करते समय उन्हें क्षेत्र के लोगों की याद आई। कंगना ने कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए चारों लोकसभा सीटें भाजपा को दी हैं। उन्होंने 68 विधानसभा सीटों पर भगवा झंडा फहराने का लक्ष्य भी रखा है।

(For More News Apart From Congress is forgotten child of the British: Kangana Ranaut News in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)