Himachal Pradesh Politics: नवरात्रि के शुभ मौके पर कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकती है सुक्खू सरकार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

वहीं खबर आ रही है कि नवरात्रि के शुभ मौके पर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है.

Sukhu government can make major changes in the cabinet on the auspicious occasion of Navratri

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नई सरकार का गठन हुए 10 महीने का वक्त बीत चुका है.  ऐसे में प्रदेश में लंबे वक्त से मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार हो रहा है.हिमाचल प्रदेश मंत्रिपरिषद में फिलहाल तीन पद खाली पड़े हुए हैं.  वहीं खबर आ रही है कि नवरात्रि के शुभ मौके पर  प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हरी झंडी मिली हुई है. वे कभी भी अपने मंत्रिपरिषद ने सदस्यों की संख्या को बढ़ा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में 16 अक्टूबर को सुनवाई भी होनी है. इस अहम सुनवाई पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं.