एडीबी ने हिमाचल में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 13 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
बागवानी मूल्य श्रृंखलाओं का समर्थन करने से देश के विकास और खाद्य सुरक्षा में इस उप-क्षेत्र का योगदान भी बढ़ेगा।’’
New Delhi: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कृषि उत्पादकता एवं किसानों की आय को बढ़ाने तथा हिमाचल प्रदेश में बागवानी कृषि कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 13 करोड़ डॉलर (1,072 करोड़ रुपये से अधिक) के ऋण को मंजूरी दी है।
दक्षिण एशिया के लिए एडीबी के वरिष्ठ प्राकृतिक संसाधन और कृषि विशेषज्ञ सुनेए किम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आधे से अधिक भूमि क्षेत्र पहाड़ों में है और 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, जो कृषि पर निर्भर हैं। किम ने कहा, ‘‘राज्य में उपोष्णकटिबंधीय बागवानी में सुधार करने से किसान परिवारों को बहुत सारे आर्थिक अवसर पैदा होंगे। बागवानी मूल्य श्रृंखलाओं का समर्थन करने से देश के विकास और खाद्य सुरक्षा में इस उप-क्षेत्र का योगदान भी बढ़ेगा।’’