Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार के 15 माह के कार्यकाल से जनता दुखी, वादे पूरे नहीं किए- अनुराग
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।
Himachal Pradesh News In Hindi:सुजानपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने नॉमिनेशन किया। शुक्रवार को पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, धर्मपत्नी अनीता राणा, बेटे अभिषेक राणा की मौजूदगी में नॉमिनेशन किया। नॉमिनेशन के मौके पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था।
सुजानपुर चौगान में आयोजित हुई इस जनसभा में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुंदरनगर से विधायक एवं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी राकेश जमवाल, हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, सह प्रभारी सुमित शर्मा सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।
उन्होंने कहा कि 15 महीने की इस सरकार ने लोगों को दुखी करके रखा है। चुनावी वादे पूरे नहीं किए। आज देश में अगर किसी की गारंटी चलती है तो भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चलती है।
10 साल से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भ्रष्ट कांग्रेस सरकार सत्ता प्राप्ति के लिए तड़प रही है। लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। हिमाचल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने सुजानपुर की जनता से अपील की कि पहली जून को मतदान करके उपचुनाव में उतरे प्रत्याशी राजेंद्र राणा को जीत दिलाएं।
(For more news apart from People unhappy with the 15 month tenure of Himachal government news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)