हिमाचल प्रदेश: पुलिस जवानों से भरी गाड़ी नदी में गिरी, 6 की मौत और 4 घायल
2-IRBn बटालियन के पुलिस जवान सूमो में लंबी रेस पेट्रोलियम पर जा रहे थे. इसी बीच तरवाई नाम की एक जगह है जहां ये हादसा हुआ.
हिमाचल - हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के दुर्गम क्षेत्र के तीसा में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। तीसा से बैरागढ़ मार्ग पर जा रही पुलिस जवानों से भरी सूमो गाड़ी पर पहाड़ी का टुकड़ा गिर गया। इससे सूमो गाड़ी पलट कर 500 मीटर गहरी नदी में जा गिरी.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 9 पुलिसकर्मी और 2 स्थानीय लोग सवार थे, जिनमें से 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 2-IRBn बटालियन के पुलिस जवान सूमो में लंबी रेस पेट्रोलियम पर जा रहे थे. इसी बीच तरवाई नाम की एक जगह है जहां ये हादसा हुआ.
वाहन पर पहाड़ी गिरने से कुछ लोग वाहन से गिरकर घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सब-इंस्पेक्टर राकेश गौड़ा, मुख्य कांस्टेबल प्रवीण टंडन, कांस्टेबल कमलजीत, कांस्टेबल सचिन और अभिषेक और ड्राइवर चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगाली तहसील चुराह के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में कांस्टेबल अक्षय कुमार, कांस्टेबल लक्ष्य, कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल राजेंद्र और स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार घायल हो गए.
उधर, स्थानीय विधायक हंसराज ने इस हादसे के लिए PWD अधिकारियों को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद पहाड़ी को नहीं हटाया गया. जिसके कारण आज यह हादसा हो गया. उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. हंसराज ने दावा किया कि उन्होंने सड़क बंद कर दी थी लेकिन सरकार ने इसे फिर से खोल दिया है.