Hoshiarpur News : गढ़शंकर में भारी बारिश का कहर, बरातियों से भरी गाड़ी पलटी
उक्त गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं
Hoshiarpur News In Hindi : हिमाचल प्रदेश के देहरा गांव से शादी करने जा रही बरातियों की इनोवा गाड़ी गढ़शंकर तहसील के पहाड़ी गांव जेजोन की खाई में आए बरसाती पानी में पलट गई। उक्त गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और 4 की तलाश जारी है। इसके साथ ही एक शख्स को वहां खड़े लोगों ने बचा लिया है।
बताया जा रहा है कि 6 मृतकों के शव मिल गए हैं जबकि बाकी की तलाश जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेजों गांव के मनोज कुमार, रोहित जैन, सचिन कुमार, शिवम प्रजात्या, दीपक शर्मा, परमजीत उर्फ पम्मी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे जब वे खड्ड में आए बारिश के पानी को देख रहे थे तो एक हिमाचल प्रदेश क्रमांक इनोवा गाड़ी, जिसमें करीब 10-11 लोग सवार थे, खाई के पानी में जा गिरी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने साहस दिखाया और वाहन में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य लोग पानी में बह गये। इसी दौरान गाड़ी से निकाला गया व्यक्ति दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी देहरा नजदीक मेहतपुर जिला ऊना हिमाचल प्रदेश निवासी किराये की गाड़ी से नवांशहर शादी में शामिल होने जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में उनके पिता सुरजीत सिंह, मां परमजीत कौर, चाचा सरूप चंद, चाची बिंदर, चाची शानू, भावना 19, अंकु 20, हर्षित 12 और ड्राइवर सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
(For more news apart from Innova car full of brides washed away due to heavy rain in Garhshankar News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)