हिमाचल: पहाड़ गिरने से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद, ट्रैफिक डायवर्ट
बंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात नौ बजे से ही वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह में 5 मील में पहाड़ गिरने से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बुधवार सुबह से ही जेसीबी हाईवे को बहाल करने में जुटी हुई है। बंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात नौ बजे से ही वाहनों की लंबी कतार लग गई।
राजमार्ग के फिर से खुलने तक यातायात को मंडी-कटौला-बजोरा और पंडोह-चालचौक-ददौर वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है। फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि पहाड़ में जहां-जहां दरारें नजर आई थीं, वहां से मशीनरी पहले ही हटवा दी गई थी, नहीं तो हादसा जानलेवा हो सकता था।
राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया है। जबकि राहत कार्य जारी है। आपको बता दें कि फोरलेन के निर्माण के चलते पंडोह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के मौसम में भी लगातार बंद रहता है. जबकि अब साफ मौसम में भी यहां पहाड़ टूटने लगे हैं। फोरलेन का करीब 30 फीसदी काम अभी बाकी है।