Himachal Pradesh News: हिमाचल में 700 फुट गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि मारुति ऑल्टो कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार सभी लोग बिशाल से सवाद की ओर आ रहे थे।
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी थाना क्षेत्र में एक मारुति ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा राणाबाग-करशाला रोड पर चोनाला के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मारुति ऑल्टो कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार सभी लोग बिशाल से सवाद की ओर आ रहे थे।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सुरिंदर कुमार ड्राइवर (40) पुत्र धर्म चंद, सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम दोनों निवासी बिशाल डाकघर डिगेढ़, बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम और संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल दोनों निवासी खनेरी के रूप में हुई है
उधर, सूचना मिलते ही एनी विधायक लोकेंद्र कुमार ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मौके पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
(For more news apart fromCar fell into 700 feet deep gorge in Himachal four people died, stay tuned to Rozana Spokesman)