Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में 6 नव-निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, विधायकों की संख्या बढ़कर हुए 65
आज प्रदेश के नए विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Himachal Pradesh News In Hindi : हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आज प्रदेश में छह नवनिर्वाचित विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बता दें कि आज प्रदेश के नए विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बता दें कि इस दौरान धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को सबसे पहले शपथ दिलाई गई। वहीं इस शपत समारोह में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी पहुंचे। वहीं सुधीर के बाद लाहौल स्पीति से महिला विधायक चुनी गईं अनुराधा राणा ने शपथ ली। शपथ लेने वालों में कांग्रेस के चार और भाजपा के दो विधायक शामिल हैं।
सुधीर शर्मा और अनुराधा राणा के बाद सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, बड़सर से भाजपा के इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट विधानसभा से राकेश कालिया और अंत में कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को शपथ दिलाई गई। इनमें सुधीर शर्मा पांचवीं बार, इंद्रदत्त लखनपाल चौथी बार, राकेश कालिया तीसरी बार, रणजीत राणा, अनुराधा राणा और विवेक शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं।
हिमाचल में दलीय स्थिति
गौर हो कि प्रदेश में 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद जहां 6 रिक्तियां हो गई थीं, जिनके नतीजे आ चुके हैं। वहीं आज नए विधायको को शपथ भी दिला दी गई है, जिसके साथ 68 विधायकों वाली हिमाचल विधानसभा में विधायकों की संख्या 59 से बढ़कर 65 हो गई है, जबकि तीन निर्दलीय विधायकों की सीटों पर अभी उप चुनाव होना है। 65 विधायकों में कांग्रेस के पास 38 MLA हो गए है, जबकि बीजेपी के पास 27 विधायक है।
(For More News Apart from 6 newly elected MLAs took oath in Himachal Pradesh news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)