राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किराए पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाएगी प्रदेश सरकार: सुखविंदर सिंह सुक्खू
यहां योजनाओं व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
शिमला : पिछले दिनों भारी बारिस और भूस्खलन ने हिमाचल में कहर बरपाया। राज्य में जानमाल को भारी छति पहुंची है. वहीं अब राज्य में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए कल (11सितंबर) को यहां मंडे मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने यहां योजनाओं व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिस के कारण लोग अपने घर से बेघर हो गए, लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार किराए पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाएगी। मकान का किराया प्रदेश सरकार ही देगी। इसके दृष्टिगत दो व तीन कमरों के सेट किराए पर लेने का प्रावधान किया जाएगा। इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सुक्खू ने कहा कि शिमला नगर निगम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।