कांगड़ा हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी अमृतसर, कुल्लू और देहरादून के लिए उड़ानें
इससे सैलानियों और स्थानीय लोग कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.
PHOTO
शिमला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डे से जल्द ही यात्रियों को अमृतसर, कुल्लू और देहरादून के लिए नई उड़ानों की सुविधा मिलेगी. कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि शीघ्र ही हवाई अड्डा अन्य दूसरे हवाई अड्डों से जुड़ेगा. जिसमें से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा अमृतसर तथा कुल्लू और देहरादून से भी कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए विमानों का परिचालन शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से कुल्लू और अमृतसर के लिए 5 से 6 घंटे का समय लगता है लेकिन हवाई सेवा शुरू होने से यह सफर 30 से 40 मिनट में तय हो जाएगा, जिससे कि उद्यमियों को भी बहुत लाभ होगा.