Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा;बादल फटने से बाढ़, 323 सड़कें बंद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बादल फटने से तबाही

Flood due to cloudburst in himachal pradesh news in hindi

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इसका सबसे ज्यादा असर कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति और किन्नर जिलों में देखने को मिल रहा है।  श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने से कुल्लू की तीर्थन घाटी और शिमला के रामपुर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तीर्थन घाटी में कई वाहन और एक कॉलेज क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि रामपुर में बाजार और बस स्टैंड जलमग्न हो गए। दोनों क्षेत्रों में 5 से 6 छोटे पुल भी टूट गए। (Himachal Pradesh Weather Update) 

इस बीच, मंडी और कुल्लू में तीन लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में अब तक 170 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 301 सड़कें बंद हो गई हैं। (Himachal Pradesh Weather News in Hindi) 

बुधवार शाम को हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाया और लाहौल स्पीति के उदयपुर की मयाड़ वैली में भी बादल फटने से करपट गांव में बाढ़ आ गई. वहीं, किन्नौर के पूह में नाले में फ्लैश फ्लड से सतलुज नदी में बाढ़ आ गई. इस दौरान प्रशासन की तरफ से शिमला के रामपुर तक अलर्ट जारी किया और लोगों से नदी के आसपास के रिहाइयशी इलाके को छोड़कर सुरक्षित जाने की अपील की. उधर, बुधवार शाम तक आपदा प्रबंधन के अनुसार, 325 रोड़ प्रदेशभर में बंद हैं.
डीसी कुल्लू ने क्या बताया।

कुल्लू जिला में 2 अलग-अलग स्थान पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें बंजार उपमंडल के बठाहड़ और आनी,निरमंड के भीम डवारी के समीप बादल फटने से क़ुर्पण खड्ड और तीर्थन नदी में बाढ़ आई है. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थान पर जाने की एडवाइजरी जारी की है. वहीं, बादल फटने की घटना में तीर्थन घाटी में नदी किनारे लोगों को खाली करवाया गया है जबकि क़ुर्पण खड्ड के किनारे बागीपुल बाजार में लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इस बीच  कुल्लू के डीसी ने बताया कि बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं से व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने सुबह 10 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले 3 घंटों में चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

(For more news apart from Flood due to cloudburst in himachal pradesh news in hindi , stay tuned to rozanaspokesman Hindi)