Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में सर्दी दिखाने लगी अपना रंग, इन जिलों में शिमला से ज्यादा ठंड
मौसम विभाग की रिपोर्ट में बुधवार की रात शिमला से न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस था.
Himachal Pradesh Weather imd update shimla temperature News In Hindi: पूरे भारत में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है। प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग सर्दी से कांपने लगे हैं। अभी पहाड़ों की रानी शिमला से ज्यादा ठंड राज्य के मैदानी और निचले हिस्सों में पड़ रही है। कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन की रातें शिमला से ज्यादा ठंडी हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट में बुधवार की रात शिमला से न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9.7 डिग्री, 9.3 डिग्री और 6 डिग्री सेल्सियस था। इसी तरह बिलासपुर और मंडी भी शिमला से ठंडे रहे और इन शहरों में पारा 9.7 डिग्री और 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
वहीं जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का ताबो -5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. इसी जिला के कुकुमसेरी और केलंग में पारा -1.5 डिग्री व 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार 25 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकार्ड हुआ है। बीते 24 घण्टों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट आई।
अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसमी विभाग के पूर्वानुमान में लगाया है कि अगले दो दिन कई स्थानों पर बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 व 16 नवम्बर को मध्यवर्ती और उच्चपर्वतीय इलाकों में वर्षा व बर्फबारी होने के आसार हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर व सोलन जिला के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा व बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी हिस्सों के मौसम के बड़ा बदलाव नहीं आएगा। 17 से 20 नवम्बर तक समूचे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। विभाग ने 15, 16, 17 व 18 नवम्बर को मैदानी हिस्सों में कोहरा छाने की आशंका जताई है।
(For more news apart from Himachal Pradesh Weather imd update shimla temperature News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)