कांगड़ा : 100 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, पति-पत्नी और बेटी समेत पांच की मौत
हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं।
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां धर्मशाला के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
इस हादसे में पति-पत्नी और बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने टांडा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। ASP हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार ट्रक में सवार लोग शाम साढ़े चार बजे के करीब खेतों से गेहूं की फसल काट कर घर ला रहे थे, तभी फसल से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पर चालक व बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। मृतकों में सुनील कांत, उनकी पत्नी सीता देवी और बेटी तृषा देवी के अलावा आरती तथा मिलाप चंद शामिल हैं।
हादसे में लक्ष्मण पुत्री प्रिया (7), सुनील कांत का पुत्र अंशु (7), सुनील का पुत्र अभिनव (17), गुलशन पुत्री साक्षी (17) व अनिल कांत (40) पुत्र बलदेव सिंह घायल हो गये. सभी मृतक उत्तराग्रा के रहने वाले हैं। घायलों का इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य किया गया। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25 हजार रुपये दिए हैं.