Himachal Pradesh Budget 2024: जानिए अब हिमाचल में कितने का मिलेगा गाय और भैंस का दूध?
हिमाचल में गाय का दूध 36 से बढ़ाकर 45 रुपये किया गया..
Himachal Pradesh Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में जहां कई बड़ी घोषणाएं की वहीं देश में पहली बार दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद सरकार ने प्रदेश में किसानों और पशुपालकों को समृद्ध बनाने का दावा करते हुए इसको लेकर एक तस्वीर साझा की जिसमें सरकार ने लिखा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों और पशुपालकों को समृद्ध बनाना है।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की ओर से दूध उत्पादको पर लगाई जाने वाली मार्केटिंग फीस को जहां एक और माफ कर उन्हें राहत दी गई है। वहीं सरकार ने इस दौरान फैसला सुनाते हुए 1 अप्रैल 2024 से दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करने की बात कही, जिसके चलते अब प्रदेश में गाय दूध का न्यूनतम 45 रुपये, वहीं भैंस का दूध 55 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाएगा। जानकारी के मुताबिक गाय का दूध 36 से बढ़ाकर 45 रुपये किया गया, वहीं भैंस का दूध48 से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति किलो किया गया।
(For more news apart from Himachal Pradesh Budget 2024: Making farmers and cattle herders prosperous is our government's priority news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)