हिमाचल की बेटियों के लिए बड़ा फैसला ले सकते हैं CM सुक्खू , बढ़ा सकते है शादी की उम्र

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

सुक्खू ने कहा कि शादी की उम्र बढ़ाने के मामले में विस्तृत अध्ययन कर सोच विचार के बाद फैसला लिया जाएगा.

PHOTO

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू  प्रदेश में बेटियों की शादी की उम्र बढ़ा सकती है.  सीएम ने कहा है कि अब एक कमेटी बनेगी और पूरे मामले पर विचार किया जाएगा.दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को सोलन जिले की शूलनी यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल सरकार बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर विचार कर रही है. सुक्खू ने कहा कि शादी की उम्र बढ़ाने के मामले में विस्तृत अध्ययन कर सोच विचार के बाद फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि पहले हिन्दू मैरिज एक्ट 1955 में विवाह की आयु लड़के के लिए 18 वर्ष थी और लड़की के लिए 15 वर्ष थी. लेकिन साल 1978 में इसमें संसोधन किया गया और लड़के की शादी की आयु 21 साल और लड़की की 18 वर्ष की गई. हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से भी शादी की उम्र को बढ़ाने को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ा था.