Himachal Pradesh News: हिमाचल में हीट-वेव से बढ़ा तापमान और बढ़ेगी गर्मी,  बारिश के आसार नहीं

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

शिमला पहुंच रहे पर्यटकों को भी गर्मी  का सामना करना पड़ रहा है। शिमला, नारकंडा, कुफरी और मनाली में भी गर्मी से लोग परेशान है

Temperature rises due to heat wave in Himachal Pradesh news In hindi

Himachal Pradesh News In Hindi: गर्मी के महीने में जहां पर्यटक लगातार हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे है। वहीं अब लोगों को प्रदेश में भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा बढ़ने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस बार जहां पहाड़ों पर गर्मी का प्रकोप जारी है, वहीं इस दौरान मैदानी इलाकों में भी लोगों का जिना मुहाल हो चुका है। भीषण गर्मी के चलते हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है। बता दें कि इस दौरान जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी के कई इलाकों में हीट वेव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा हैं।

वहीं शिमला पहुंच रहे पर्यटकों को भी गर्मी  का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान शिमला, नारकंडा, कुफरी और मनाली में भी गर्मी के चलते लोगों को परेशानियां पेश आ रही है। वहीं शिमला में भी तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

गौर हो कि इस दौरान मौसम विभाग की मानें तो इस दौना आने वाले अगले चार-पांच दिन में तापमान में और इजाफा होने के साथ लोगों को गर्मी से दो चार होने पड़ेगा। वहीं पहाड़ों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया गया था। मगर अब इसकी संभावना बहुत कम रह गई है।

(For more news apart from Himachal Pradesh heat wave weather update news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)