कुल्लू मनाली गए एक ही परिवार के 11 सदस्य लापता, फोन भी बंद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

पिथला गांव निवासी अब्दुल मजीद (62) अपने दामाद रहबर और पूरे परिवार के साथ कुल्लू मनाली में मजदूरी करते हैं।

photo

शिमला: अयोध्या के कुमारगंज के पिथला गांव से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली गए एक ही परिवार के 11 लोग लापता हो गए हैं. सभी के फोन बंद आ रहे हैं. अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने मामले की सूचना कुमारगंज पुलिस को दी और जांच की मांग की। परिजनों को डर है कि हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण बस समेत सभी लोग किसी हादसे का शिकार न हो गए हों.

पिथला गांव निवासी अब्दुल मजीद (62) अपने दामाद रहबर और पूरे परिवार के साथ कुल्लू मनाली में मजदूरी करते हैं। जून माह में अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ पिथला गांव आया था। 9 जुलाई को अब्दुल अपने परिवार के साथ दोपहर 2:40 बजे चंडीगढ़ बस स्टैंड से रोडवेज बस से कुल्लू मनाली के लिए रवाना हुआ।10 जुलाई को उसका परिजनों से संपर्क टूट गया, संपर्क न होने पर परिजनों ने कुमारगंज पुलिस को सूचना दी। अयोध्या पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हिमाचल प्रदेश पुलिस के संपर्क में है.