Himachal Pradesh News: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, प्रदेश में अब 20 से कम छात्र संख्या वाले हाई स्कूल होंगे मर्ज
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कई योजनाओं पर अपडेट भी ली।
Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश सरकार अब प्राथमिक स्कूलों और मिडिल स्कूलों के बाद उच्च और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी मर्ज करेगी। इसमें 20 से कम छात्र संख्या वाले हाई और 25 से कम छात्र संख्या वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। यह फैसला मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कई योजनाओं पर अपडेट लेने के साथ ही, इस बैठक में फैसला लिया गया जिस स्कूल में शिक्षक अधिक है, वहां युक्तिकरण किया जाएगा। यानी शहरों में कई सालों से डटे शिक्षकों को अब अपना स्टेशन छोड़ना होगा।
इसके अलावा शिक्षकों की 2800 भर्ती का मामला भी चयन आयोग को भेजा जाएगा। इस दौरान स्कूलों में 30 नवंबर तक प्राइज डिसटीब्यूशन फंक्शन करवाने का फैसला लिया गया। इसके बाद स्कूलों में इस तरह के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। बैठक में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती के मामले पर भी विचार किया गया।
(For more news apart from now high schools with less than 20 students in himachal will be merged news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)