Himachal Pradesh News: हिमाचल में तूफान से उड़ी घर की छत, सिर में ईंट लगने से बच्ची की मौत
तूफान के कारण यह हादसा हो गया.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीती शाम तूफान के कारण एक बच्ची के सिर में ईंट लगने से मौत हो गई। घटना जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगोट मोइन में हुई.
बताया जा रहा है कि तीन साल की मासूम आशना घर के आंगन में खेल रही थी. तभी आंधी में घर की छत उड़ गई. इससे मकान के कूड़े से कुछ ईंटें नीचे गिर गईं। एक ईंट लड़की के सिर पर लगी, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घर में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Patiala Expired Chocolate News: एक्सपायर्ड चॉकलेट खाने के बाद डेढ़ साल की बच्ची को हुई खून की उल्टी
दरहसल, आशाना अपनी नानी के घर आई हुई थी. लड़की मूल रूप से कडोआ, देहरा की रहने वाली है। बीती शाम करीब छह बजे वह घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान तूफान के कारण यह हादसा हो गया. गंगोट पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव शर्मा ने बताया कि सिर पर ईंट लगने से बच्ची की मौत हुई है. हादसा तेज हवा के कारण हुआ.
(For more news apart from Himachal Pradesh News storm in Himachal girl dies after being hit by a brick on her head, stay tuned to Rozana Spokesman)