Himachal Pradesh News: शिव मंदिर में दर्शन करने जा रहे पति-पत्नी की ट्रॉली लिफ्ट टूटटने से मौत
बता दे कि मृतकों में पति-पत्नी शामिल हैं। जबकि उसका बेटा व एक अन्य घायल है।
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के देहरा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पौंग बांध घाटी में शिव मंदिर की लिफ्ट में जा रहे 4 लोगों में से 2 की मौत हो गई. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों को घटना की कवरेज करने की इजाजत नहीं दी.
बता दे कि मृतकों में पति-पत्नी शामिल हैं। जबकि उसका बेटा व एक अन्य घायल है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे चार श्रद्धालु पौंग बांध स्थित शिव मंदिर में माथा टेकने आए थे। इस बीच, उन्होंने शिव मंदिर तक सामान ले जाने के लिए लिफ्ट/ट्रॉली का इस्तेमाल किया। जब ट्रॉली मंदिर के बीच में पहुंची तो उसकी लिफ्ट टूट गई। लिफ्ट/ट्रॉली टूटने के कारण और मंदिर ऊंचाई पर होने के कारण लिफ्ट तेज गति से वापस लौटी। जब ट्रॉली रैंप से टकराई तो उसमें बैठे चारों लोग नीचे गिर गए।
Punjab School Summer Holidays: बढ़ती गर्मी के कारण पंजाब के स्कूलों में कल से छुट्टियों का ऐलान
हादसे में दिनेश बहल और उनकी पत्नी सोनिका बहल गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। उनका बेटा शुभल बहल और एक अन्य व्यक्ति राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज मुकेरियां के प्रणब अस्पताल में चल रहा है।
(For more news apart from Husband and wife died due to breakdown of trolley lift Himachal Pradesh News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)