Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जल्द बरसेंगे मेघ, जाने मौसम विभाग की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा
Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश तो बीते कई दिनों से मानसून जहां एक और सक्रिय है। वही प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि प्रदेश भर में एक बार फिर मानसून की सक्रिय होने का मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान कहीं जगह पर बारिश होने की भी संभावना है। साथ ही 25 और 26 अगस्त से मानसून एक बार फिर प्रदेश में एक्टिव हो सकता है।
बता दें कि इस दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर सहित कई जगहों पर फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इस दौरान लोगों को सूचित रहने के लिए भी कहा गया है। ताकि वह पंक्ति नदियों और नालों के करीब ना जाए जबकि इस दौरान चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के अलावा प्रदेश के 9 जिलों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है इन दिनों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गौर हो की प्रदेश में पहले ही बारिश से खासा नुकसान हुआ है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।
(For more news apart from Clouds will rain soon in Himachal Pradesh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)