Himachal Political Crisis: सियासी संकट के बीच प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल
शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर सचिव को इस्तीफा सौंप दिया।
Three independent MLAs of the state resigned amid political crisis news in hindi
Himachal Political Crisis News In Hindi: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चल रही गर्मागर्मी के बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। केएल ठाकुर , होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर सचिव को इस्तीफा सौंप दिया। वहीं खबर है कि ये तीनों विधायक भाजपा में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि हालही में प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने जिन छह बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था उनमें ये तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल थे.
अपडेटिंग...
(For more news apart from Three independent MLAs of the state resigned amid political crisis in Himachal news in hindi, stay tuned to Rozana )