Ladakh News: सियाचिन ग्लेशियर पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी उपस्थिति का 40वां वर्ष मनाया। काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Ladakh News In Hindi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करने पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने कहा कि राजनाथ सिंह सोमवार सुबह लद्दाख के थोइस एयरबेस पर पहुंचे, जहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के लिए उड़ान भरेंगे।
पिछले सप्ताह, सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी उपस्थिति का 40वां वर्ष मनाया। काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है।
भारतीय सेना ने अप्रैल 1984 में पाकिस्तानी सेना को ग्लेशियर से हटाकर सियाचिन ग्लेशियर पर अपना नियंत्रण स्थापित किया। मानद कैप्टन बाना सिंह को ऑपरेशन 'मेघदूत' के लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान, परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जो अप्रैल 1984 में ग्लेशियर पर नियंत्रण करने के लिए शुरू किया गया था। वह जम्मू जिले के आरएस पुरा इलाके का रहने वाला है।
इस दौरान सामने आई तस्वीरें में आज सेना के जवानों के साथ आप रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को देख सकते है। जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत की। वहीं उन्हें मिठाई भी खिलाई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के बाद जवान जब नारे लगा रहे थे तो लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार की पोस्ट पर हवा में 'भारत माता की जय' के नारे गूंज रहे थे।
(For more news apart from Defense Minister Rajnath Singh reached Siachen Glacier news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)