रिश्ते हुए शर्मशार ! नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में पिता गिरफ्तार
बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Image: For representation purpose only.
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी है.
इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत शुक्रवार को सदर महिला थाने में दर्ज करायी गयी है. हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।.