Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शाही महात्मा गिरोह से जुड़े 16 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी, शाही नेगी उर्फ शाही महात्मा के लिए काम कर रहे थे।
16 drug smugglers Shahi Mahatma gang arrested in Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में, कुख्यात शाही महात्मा गिरोह से जुड़े मादक पदार्थों के 16 तस्करों को कई स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में यशवंत सिंह, प्रदीप चौहान, ललित ठाकुर, अमन नेगी, बृज मोहन, रवेश, विजेंद्र रावत, प्रशांत राठौर, साहिल ठाकुर, हितेश ठाकुर, हर्ष धांता, सार्थक सूद, कुणाल शदरू, जतिन ठाकुर और श्रेयस मेहता शामिल हैं। ये सभी शिमला जिले के रोहडू उपमंडल के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी, शाही नेगी उर्फ शाही महात्मा के लिए काम कर रहे थे। शाही मुख्य रूप से रोहड़ू, जुब्बल, कोटखाई और चिरगांव सहित शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में मादक पदार्थ के सक्रिय गिरोह का सरगना है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पुलिस ने धन के लेन-देन की जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ा गया।(pti)
(For More News Apart From 16 drug smugglers Shahi Mahatma gang arrested in Himachal Pradesh News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)