नशे के खिलाफ लड़ई में परिवार ने पेश किया मिसाल; पिता ने चिट्टे के साथ बेटे को किया पुलिस के हवाले

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक फोटो

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के तहत पपलाह क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने बेटे को ड्रग्स सहित पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस पंजाब के तीन अन्य युवकों से भी पूछताछ कर रही है।

शख्स ने पुलिस को बताया कि उसका 20 साल का बेटा अपनी बुआ के घर रहता है. उनका बेटा करीब एक साल से गलत संगत में फंसा हुआ है। सोमवार को उसकी बुआ का फोन आया कि अक्षय तीन लड़कों को घर लाया है। इसके बाद जब वह वहां पहुंचा तो लड़का और तीनों युवक भाग गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका।

रात करीब डेढ़ बजे चारों युवक  लैहड़ी सरेल जाने वाली सड़क पर मिले। जब उस व्यक्ति ने अपने बेटे की जेब की तलाशी ली तो जेब से पाउडर निकला। संदेह होने पर वह अपने बेटे को लेकर थाने पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि उसकी जेब में ड्रग्स है। इसी बीच पिता ने अपने बेटे को पत्र के साथ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस तीनों युवकों से भी पूछताछ कर रही है. अन्य तीन युवकों की पहचान प्रिंस, सागर और पवन के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर (पंजाब) के रहने वाले हैं। उधर, थाना प्रभारी देवानंद ने इसकी पुष्टि की है.