International Lavi Fair News: अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तैयरियां शुरू, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ
बता दें कि इस अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले को लेकर आज से इसको लेकर बैठक आयोजित की गई
International Lavi Fair News In Hindi : शिमला के रामपुर में होने वाले लवी मेले का सभी लोगों को बेसबरी से इंतजार रहता है। ऐसे में इस बार होने वाले अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन 11 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा। इस दौरान हिमाचल के राज्यपाल इस अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ करेंगे वहीं सीएम इस अंतर्राष्ट्रीय मेले का समापन करेंगे।
बता दें कि इस अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले को लेकर आज से इसको लेकर बैठक आयोजित की गई और इस कार्यक्रम को लेकर निर्देश देने के साथ ही मेला कमेटी की बैठक कर अपनी अपनी राय भी रखे गए। बैठक में हुई बात से सामने आई जानकारी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा। 11 नवंबर को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मेले का शुभारंभ करेंगे, जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लवी मेला, व्यापारिक मेला पाटबंगला मैदान में आयोजित होगा। इस दौरान किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए बैठक में डीसी ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, परिवहन सेवाओं को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद रामपुर को मेले के दौरान सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन के उचित बंदोबस्त करने को कहा गया है।
(For more news apart from Preparations for International Lavi Fair begin News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)