Himachal Accident News: शिमला में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग से जुड़े काम के लिए जा रहे थे.
Himachal Accident News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिमला पुलिस (Shimla Police) ने मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शिमला के रोहडू में सुंगरी में समरकोट सड़क पर हुआ. जानकारी है कि घटना सोमवार देर रात की है. सोमवार रात को करीब दो बजे कार शडेनाली के समीप 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो की मौत हो गई और तीन घायल हुए. शिमला पुलिस ने यह जानकारी दी.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग से जुड़े काम के लिए जा रहे थे. पर बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए. बता दे कि इससे पहले, मंगलवार को चंबा में रावी नदी में कार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी.
(For More News Apart from Himachal Accident News: Car fell into 150 meter deep gorge in Shimla, 2 people died, Stay Tuned To Rozana Spokesman)