हिमाचल पर्यटन क्षेत्र को क्रिसमस, नववर्ष पर पर्यटकों के आगमन की उम्मीद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन और संबद्ध विभागों को आगंतुकों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए कहा है।उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटक हमारे मेहमान हैं

Himachal tourism sector expects tourists to arrive on Christmas, New Year

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग को कोविड-19 के हालिया डर के बावजूद क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि सप्ताहांत पर क्रिसमस और नया साल पड़ने से होटलों में 90 प्रतिशत से अधिक बुकिंग की संभावना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यटकों की आमद इस बात से भी भी बढ़ेगी कि कई लोग बर्फबारी का आनंद लेने आएंगे।

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि क्रिसमस पर लाहौल एवं स्पीति तथा ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है तथा शिमला, मनाली और ऊपरी क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है।

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि क्रिसमस तथा नववर्ष दोनों सप्ताहांत पर पड़ने के कारण सप्ताहांत के लिए शिमला में होटलों में 70 से 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है तथा अब शत प्रतिशत बुकिंग हो जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि होटल बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं और बर्फबारी से अतिरिक्त लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप हालांकि चिंता का कारण बना हुआ है।

कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के पालन के संदर्भ में एक परामर्श जारी किया।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ धर्मशाला के प्रमुख अश्विनी बंबा ने कहा, ‘‘सर्दियां आ गई हैं, मौसम अच्छा है और लोग चुनाव से मुक्त हैं। नए साल के लिए पहले से ही 50 फीसदी से अधिक एडवांस बुकिंग के साथ अच्छे कारोबार की उम्मीद है।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर में हुए थे और नतीजे इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे।

मनाली होटलियर्स एसोसिएशन के प्रमुख मुकेश ठाकुर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बर्फबारी एक प्रमुख आकर्षण है। सोलंग में गोंडोल, हामटा में इग्लू, मनाली और उसके आसपास शीतकालीन खेल, मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग पाठ्यक्रम समेत अन्य कई प्रमुख गतिविधियां आकर्षण का केंद्र हैं।’’

होटल संघों के अनुसार मनाली और उसके उपनगरों में लगभग 30,000 कमरे हैं और शिमला और उसके बाहरी इलाकों में 10,000 से अधिक कमरे हैं। इसके अतिरिक्त, धर्मशाला और इसकी आसपास होटल, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस, होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट में 4,000 से अधिक कमरे हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन और संबद्ध विभागों को आगंतुकों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए कहा है। सुक्खू ने कहा, ‘‘पर्यटक हमारे मेहमान हैं और हमें उनके लिए सर्वोत्तम संभव आतिथ्य सुनिश्चित करना चाहिए।’’

उन्होंने अधिकारियों को सभी जिलों में पर्याप्त व्यवस्था करने और यातायात को सुचारू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्यटकों से कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करने और एहतियात के तौर पर मास्क पहनने का भी आग्रह किया।