Kangana Ranaut News: रद्द होगी कंगना रनौत की सांसद सदस्यता? मंडी सीट पर हुए चुनाव को चुनौती, कोर्ट ने भेजा नोटिस
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह याचिका किन्नौर निवासी निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी ने दायर की है.
Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत मुश्किल में हैं। उनके चुनाव को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसके बाद कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस भेजा है. जस्टिस ज्योत्सना रेवल ने नोटिस जारी करते हुए कंगना रनौत से 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह याचिका किन्नौर निवासी निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी ने दायर की है. इस याचिका के जरिए उन्होंने दलील दी है कि मंडी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने नामंकन दाखिल किया था पर उनका नामांकन गलत ढंग से खारिज कर दिया गया. उन्होंने मंडी लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की है. ऐसे में कंगना रनौत का चुनाव रद्द किया जा सकता है.
याचिकाकर्ता ने इस मामले में चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर और मंडी के डीएम को भी प्रतिवादी बनाया है. उन्होंने मंडी सीट पर दोबारा चुनाव की मांग की है.
गौरतलब है कि लायक राम नेगी वन विभाग के पूर्व कर्मचारी हैं. उन्होंने समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली और नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर को 'नो ड्यूज' प्रमाणपत्र भी दिखाया। बिजली, पानी, टेलीफोन आदि विभागों से बकाया जमा न करने के लिए एक दिन का समय दिया गया। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि जब नेगी ने सभी प्रमाणपत्र पेश किए तो रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें खारिज कर दिया।
बता दे कि कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस कैंडीडेट विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोट से हराकर चुनाव जीता है.
(For More News Apart from mp kangana ranaut election challenged in himachal high court issued notice news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)