Himchal Pradesh Weather Update:हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर;मंडी-कुल्लू एनएच-21 बंद, शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित
चंबा और कुल्लू में दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित कुल 482 सड़कें यातायात के लिए बंद।
Himchal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जिलों में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। (Himchal Pradesh Weather Update) चंबा जिले के डलहौजी में दो जगह बादल फटने की घटना सामने आई। डलहौजी-तलाई मार्ग के पास खोड़ागोठ में सुबह लगभग 10 बजे बादल फटने से पहाड़ी से मलबा और पानी आ गया, जिससे जंजघर तबाह हो गया और मार्ग बंद हो गया।
वहीं डलहौजी में भारी बारिश के कारण कट्टल गांव में बादल फटने से कट्टल नाले में बाढ़ आ गई, जिससे चार से पांच परिवार फंस गए। हालांकि, जलस्तर कम होने पर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस बीच, भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, ऊना और कुल्लू जिले के कुल्लू, बंजार व मनाली उपमंडल और मंडी जिले के करसोग, पद्धर व बालीचौकी उपमंडल शामिल हैं।
दोपहिया वाहन 500 मीटर तक बह गए। कंडवाल में विधायक रणवीर निक्का सहित अन्य लोगों के घरों में चार से पांच फीट पानी घुस गया। पठानकोट में चक्की दरिया के उफान से एक पुल बह गया है। नए पुल पर भी खतरे को देख देर शाम प्रशासन ने आवाजाही बंद कर दी।
धर्मशाला-चड़ी मार्ग पर एचआरटीसी) की कर्मशाला के पास बहुमंजिला इमारत ढह गई। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर तीन में से एक ही विमान उतर सका। जिला बिलासपुर में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर थापना में भारी-भरकम चट्टान चलते ट्रक पर गिर गई।
चालक सुरक्षित है जबकि ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इसी फोरलेन पर मैहला व समलेटू के पास भूस्खलन के कारण आवाजाही बंद कर दी है। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बनेर और छड़ोल में भूस्खलन हुआ है जिस कारण वाहन नहीं जा पा रहे हैं। बिलासपुर से पंजाब की ओर वाहनों की आवाजाही रविवार सायं पांच बजे के बाद देर रात तक बंद रही।
मौसम विभाग ने 25 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है, जबकि 26 और 27 अगस्त को इन पांच जिलों के अलावा शिमला और सिरमौर में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। (Mandi-Kullu NH-21 closed news in hindi) प्रदेश में वर्तमान में चंबा और कुल्लू में दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित कुल 482 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इसके अलावा, 941 ट्रांसफार्मर और 95 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित होकर ठप पड़ी हैं।
मणिमहेश यात्रा फिर रोकी प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर फिर रोक लगा दी है। भारी वर्षा के कारण हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर गुईनाला में पत्थर गिर रहे थे। रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे से यात्रा पर रोक है। इससे पहले शनिवार शाम पांच बजे सुंदरासी में भूस्खलन के कारण यात्रा रोक दी थी। रविवार सुबह छह बजे फिर से यात्रा आरंभ हुई थी।
(For more news apart from Rain havoc in Himachal Pradesh; Mandi-Kullu NH-21 closed news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)