Medicine Samples failed:हिमाचल में बनी हार्ट अटैक, कैंसर समेत 23 दवाओं के सैंपल फेल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन और स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से दवाओं के सैंपल लिए गए थे।

23 Medicines Samples failed made in Himachal News In Hindi

23 Medicines Samples failed made in Himachal News In Hindi including heart attack and cancer: हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में बनी हार्ट अटैक, ब्लड शुगर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों समेत कुल 23 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। जबकि देशभर में कुल 67 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन और स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से दवाओं के सैंपल लिए गए थे। सीडीएससीओ के 49 में से 20 और ड्रग कंट्रोलर के 18 में से 3 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। 23 में से 12 सोलन, 10 सिरमौर और एक दवा कांगड़ा जिले के उद्योग में बनी हैं। सितंबर के ड्रग अलर्ट में दवाओं के चिप्पल फेल होने का खुलासा हुआ है  राज्य ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दवा बनाने के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। बाजार से स्टॉक वापस मंगवाने को कहा है। 

इन दवाओं के सैंपल फेल

 कालाअंब स्थित पुष्कर फार्मा कंपनी में प्रसव के इलाज में काम आने वाली ऑक्सीटोसिन और बद्दी के मलकू माजरा की मर्टिन एवं ब्राउन कंपनी में बनी हार्ट अटैक की कैल्शियम ग्लुकोनेट दवा मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। जी लेबोट्री कंपनी पांवटा में बनी निमोनिया की सेफ्ट्रिएक्सोन, संक्रमण की जेंटामाइसिन, ब्लड शुगर की जेनरिकार्ट, झाड़माजरी की इनोवो केपटेप कंपनी की दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड, सेलीब्रेटी बायोटेक कंपनी की सिप्रोविन, ऐरिसो फार्मास्युटिकल की मोटोसेप दवा, कालाअंब के नितिन लाइफ साइंस की उल्टी की दवा प्रोमेधाजिन, कांगड़ा के नूरपुर स्थित क्वालिटी फार्मास्युटिकल की कैंसर की दवा इफोस्फामाईड, कालाअंब की डिजिटल विजन कंपनी की धूम्रपान की लत को करने की दवा बुप्रोन एसआर, बद्दी के किशनपुरा स्थित एंज लाइन साइंस की कम सेफोपेराजोन, साइसरोज रेमडीज कंपनी की विटामिन बी की न्यूरोपाइन, सोलन स्थित जेएम लैब की ब्लड प्रेशर की टोर्सेमि, बद्दी स्थित क्लस्टा फार्मास्युटिकल कंपनी की न्यूरोकेम, वेडस्य फार्मास्यूटिकल कंपनी की इंडक्लेव और बद्दी की ट्रिविजन हेल्थ केयर कंपनी की स्टे हेप्पी ट्रिपसिन के सैंपल भी फेल हुए हैं।

(For more news apart from 23 Medicines Samples failed made in Himachal News In Hindi including heart attack and cancer, stay tuned to Spokesman Hindi)