Snow Marathon News: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग 11000 फीट की ऊंचाई पर करवाएगा स्नो मैराथन
शीतकालीन साहसिक खेलों का आयोजन लाहौल में 11,000 फीट की ऊंचाई में स्नो मैराथन प्रमुख है
Himachal Pradesh Snow Marathon News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुई भारी बर्फबारी से पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए लिए पर्यटन विभाग देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मार्च में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीतकालीन साहसिक खेलों का आयोजन करने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक शीतकालीन साहसिक खेलों का आयोजन लाहौल में 11,000 फीट की ऊंचाई में स्नो मैराथन प्रमुख है। स्नो मैराथन का आयोजन विभाग 10 मार्च को करेगा। इसकी खास बात यह है कि इसमें देश विदेश के सभी पुरुष, महिलाओं और जूनियर वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
इस स्नो मैराथन के लिए 42 कि.मी, 21कि.मी, 10 कि.मी और 5 कि.मी के चार प्रारूपों में आयोजित करने का प्रस्ताव है और यह सभी पुरुषों, महिलाओं और जूनियर श्रेणियों के लिए खुला है। शीतकालीन रोमांच का अनुभव करने के लिए विभाग अलग से 1 किलोमीटर की जॉय रेस का भी आयोजन करने जा रहा है। पर्यटन विभाग विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ मिल कर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा।
गौर हो की हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इस तरह के आयोजन से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बता दे कि हर साल कई लाखों लोग गर्मियों में प्रदेश का रुख करते है। ऐसे में मार्च महिने में होने वाली इस स्नो मैराथन से प्रदेश के पर्यटन में जरूर तेजी आएगी।
( for more news apart from himachal Pradesh: Tourism department will organize snow marathon at a height of 11000 feet in Himachal Pradesh News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)