Himachal Pradesh News:शिमला में तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का आगाज

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

फेस्टिवल का शुभारंभ आज सचिव भाषा एवम संस्कृति विभाग राकेश कंवर ने किया।

Three-day art festival begins in Shimla news in hindi

Himachal Pradesh News In Hindi:हिमाचल प्रदेश की राजधानी में स्थित राज्य संग्रहालय शिमला की ऐतिहासिक इमारत बेंटनी कैसल में तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का आगाज हो गया है। बता दें कि इस दौरान इस आर्ट फेस्टिवल में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक आर्ट फेस्टिवल में देश-विदेश के चित्रकारों के साथ स्थानीय कला प्रेमी और स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। फेस्टिवल का शुभारंभ आज सचिव भाषा एवम संस्कृति विभाग राकेश कंवर ने किया।

राकेश कंवर ने बताया कि आर्ट फेस्टिवल राज्य संग्रहालय की तरफ से हर वर्ष करवाया जाता हैं। इसमें पूरे देश से लोग आते हैं। शिमला के बच्चों को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से सीखने को मिलता है।

बता दें कि इस आर्ट फेस्टिवल में देश-विदेश के चित्रकारों के साथ फाइन आर्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी हिस्सा लेते हैं जिससे बच्चों को सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह आर्ट फेस्टिवल 2016 से लगातार करवाया जा रहा है। ताकि इस क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कला के क्षेत्र में जागरूक किया जा सके।

(For more news apart from Three-day art festival begins in Shimla News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)