Himachal Pradesh News: हिमाचल घूमने जाने वाले पर्यटक दें ध्यान, प्रदेश में Alert जारी
ऐसे में अगर आप किसी भी राज्य से हिमाचल का सफर कर रही है तो यह खबर आपके लिए है।
Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने वाले लोग सावधान हो जाएं। जी हां आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दोनों अलर्ट जारी है। वहीं यात्रा करने वाले सभी पर्यटकों को प्रदेश में सफर को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पहले ही मौसम खराब चल रहा है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुए हादसे के बाद कहीं सड़क मार्ग बंद हो गए है।
ऐसे में लोगों को परेशानियां न हो इसको लेकर विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को इस दौरान सफर को लेकर एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है। ऐसे में अगर आप किसी भी राज्य से हिमाचल का सफर कर रही है तो यह खबर आपके लिए है।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में अगर आप भी हिमाचल के इन जिलों में जाने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं, क्योंकि मौसम विभाग ने वहां के लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है।
मनाली-लेह मार्ग बंद
बता दें कि गुरुवार को हिमाचल के मनाली में सोलंगनाला के पास अंजनी महादेव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में 3 घर भी ढह गए। यातायात वैकल्पिक रूप से रोहतांग दर्रे से होकर गुजरता है।
(For more news apart from Himachal Pradesh Tourists visiting News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)