गोल्डन टेंपल पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब के CM से भी की मुलाकात
दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
photo
अमृतसर : हिमाचल के सीएम सुक्खू आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और समस्त देशवासियों के सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके आलावा मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर अमृतसर में बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा हुई। दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
इसके आलावा सीएम ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य सेनानियों को कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.