Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का लगाया पूर्वानुमान, राज्य में बनी ठिठुरन की स्थिति

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

ताबो का न्यूनतम तापमान इस सर्दी के सीजन में पहली बार-10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर है .

Himachal Pradesh Weather Update 26 November News In Hindi

Himachal Pradesh Weather Update 26 November News In Hindi: नवंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन अभी तक पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड का असर नहीं दिख रहा है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो बीते दिनों हुई बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश के कई  इलाको में ठंड बढ़ गई है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठिठुरन की स्थिति है.

ताबो का न्यूनतम तापमान इस सर्दी के सीजन में पहली बार-10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर है और तीन अन्य स्थानों का न्यूनतम पारा भी माइनस में है। 

वहीं पहाड़ों की रानी शिमला की बात करे तो यहां के न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। शिमला में 25 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।  मंगलवार को यह 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, सोलन व ऊना का न्यूनतम पारा शिमला से भी कम दर्ज किया गया है।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 नवंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना जताई है।
इसके प्रभाव से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान भी लागाया गया है। 

29 नवंबर व 2 दिसंबर को इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। उधर, बिलासपुर और सुंदरनगर क्षेत्र सुबह-शाम 28 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

(For More News Apart From Himachal Pradesh Weather Update 26 November News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)