Pratibha Singh lok sabha Election news: प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं नहीं लड़ूंगी चुनाव, कंगना को लेकर कहा...
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं मंडी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं।
Pratibha Singh lok sabha Election news in hindi: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में लगातार चल रही उठापठक के बीच आज एक बार फिर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं मंडी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं।
वहीं इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि हां वे जानती है कि कंगना भाजपा की प्रत्याशी है। लोकसभा चुनाव में सामना करेंगे और कांग्रेस को जीताएंगे।
वहीं इस दौरान बीते दिनों कांग्रेस की एक नेता द्वारा कंगना पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे कभी भी किसी भी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करती है।
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही, उन्होंने मीडिया को दी जानकारी में कही कि हिमाचल में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान ही निर्णय लेगा, वहीं चुनाव लड़ने को लेकर आलाकमान जो फैसला लेगा वहीं होगा, अब यह इस पर निर्भर करेगा कि पार्टी आलाकमान क्या फैसला करता है। उनका काम है पार्टी को मजबूत करना और जीताना।
खैर अब देखना होगा की मंडी की सीयासत में हो रही हलचल में क्या प्रतिभा सिंह फिर चुनावी मैदान में उतरेंगी या फिर पार्टी किसी नए चेहरे को इस जगह से चुनाव जीतने के लिए लाएंगे। खैर अब मंडी जिला की लोकसभा सीट किसको मिलेगी ये तो वक्त ही बताएगा।
(For more news apart from Pratibha Singh's big statement, said I will not contest elections news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)