मैंने नहीं दिया इस्तीफा, मैं संघर्ष की राजनीति से निकला हूं, हमारी होगी जीत- सीएम सुक्खू

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा सौंपा है- CM Sukhu

I did not resign CM Sukhu himachal Pradesh politics news in hindi

Himachal pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है, "न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा सौंपा है। हम बहुमत साबित करेंगे। हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी..." मैं संघर्ष की राजनीति से निकला हुं, आम परिवार से उठकर आया हूं, भाजपा क्यों तड़प रही हैं।

इन शब्दों के साथ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया वहीं उन्होंने प्रदेश के बजट पास होने के साथ पूर्ण बहुमत का दावा किया।

वहीं इसको लेकर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश का कहना है, ''...सभी की बातें सुनने के बाद पर्यवेक्षकों द्वारा जल्द से जल्द कांग्रेस अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएग।. उसके आधार पर बातचीत के बाद निश्चित रूप से आगे कदम उठाए जाएंगे'' पार्टी अध्यक्ष और अन्य नेता हो सकता है कि कुछ कठोर निर्णय लेने पड़े लेकिन हम उससे पीछे नहीं हटेंगे संगठन सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी सर्वोपरि है..."

खैर प्रदेश में सियासत जारी है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है।

 

(For more news apart from Himachal Pradesh CM Sukhwinder Sukhu's Resignation News, stay tuned to Rozana Spokesman)