Himachal Pradesh News:कंगना का विपक्ष पर तंज,1 दिल्ली, 1 शहजादे हमारे हिमाचल में, महलों से निकलकर देखें तो पता चलेगा..
आज किन्नौर के रिकांगपिओ में जनसभा को संबोधित किया।
Himachal Pradesh News In Hindi:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले लगातार बयानबाजी तेज होती नजर आ रही है। अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने एक बार फिर विपक्षी पार्टी को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने जहां राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मंडी के कांग्रेस उम्मीदवार पर तंज कसते हुए उन्हें, शहजादा कहा वहीं उन पर जमकर निशाना साधा।
वहीं अब कंगना रनौत के बयान को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। क्योंकि उन्होंने अपने बयान में कहा कि, कभी अपने महलों से उतर कर देखो तो पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है और गरीब की क्या मजबूरियां होती हैं और क्या होता है अपने प्रदेश के प्रति, अपनी मातृभूमि के प्रति...
गौर हो कि बीते दिनों भी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य को लेकर निशाना साधा था। बता दें कि आज कंगना अपने लिए वोट की अपील करने किन्नौर पहुंची। मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने ये बयान दिया कि, "एक शहजादे दिल्ली में हैं...एक शहजादे हमारे हिमाचल में भी हैं जो कभी अपने महलों से निकलकर देखें तो पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है।
(For more news apart from Kangana Ranaut taunts the opposition news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)