Himachal Pradesh Weather Update : प्रदेश में तापमान बढ़ने के आसार, इतने दिन तक साफ रहेगा मैसम
आने वाले दिनों में धूप खिल सकती है जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा सकता है.
Himachal Pradesh Weather Update In Hindi : पहाड़ो की रानी हिमाचल प्रदेश में सर्दियां अब दस्तक दे रही है। प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में अक्टूबर में ही दिसंबर और जनवरी की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य में 1 नवंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं आने वाले दिनों में धूप खिल सकती है जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा सकता है.
बीते कुछ दिनों की बात करें तो राज्य के 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई तो वहीं, ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले एक हफ्ते तक तक धूप खिल सकता है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि भी हो सकती है.
बता दें कि प्रदेश में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ो का भी सहारा लेने लगे है. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में राज्य की खूबसूरती देखनेवाली होती है. इन महीनों में प्रदेश पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है। ज्यादातर प्रयटक शिमला की ओर रुख करते है. ठंड के मौसम में प्रदेश को प्रयटन से काफी फायदा होता है.