Himachal Weather News: नए साल से पहले हिमाचल में भारी बर्फबारी, 4 दिनों में पहुंचे 3.30 लाख पर्यटक
कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के ऊंचे पहाड़ों पर भी रात के दौरान बर्फबारी हुई है।
Himachal Weather News in Hindi: नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों पर पहुंचने वाले पर्यटक बर्फबारी के बीच 2025 का स्वागत कर सकेंगे. लाहौल स्पीति जिले में शुक्रवार दोपहर से भारी बर्फबारी जारी है. शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर बीती शाम बर्फबारी हुई, जिसके बाद रात को रुक-रुक कर बारिश और आंधी चली।
कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के ऊंचे पहाड़ों पर भी रात के दौरान बर्फबारी हुई है। प्रदेश के सात जिलों में आज भी भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी है। बर्फबारी से राज्य में पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन व्यवसायियों, किसानों और बागवानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।
बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर पहुंचे हैं.
महज 4 दिनों में शिमला और कुल्लू दोनों जिलों में करीब 3.30 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं. लेकिन भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने आज और कल खराब मौसम के दौरान ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है. ऐसा करने से आप अपने वाहन सहित ऊंचे इलाकों में फंस सकते हैं।
कल शाम मनाली के सोलांग नाला में 1000 से ज्यादा गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंस गईं. देर रात तक पुलिस उनके रेस्क्यू में जुटी रही। रात 12 बजे तक भी बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे. बर्फबारी के बाद सड़कें फिसलन भरी हो गईं. इसके चलते देर रात तक वाहनों को निकाला जा सका।
(For more news apart from Himachal Weather Update there will be heavy snowfall News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)