शिमला पहुंचे विदेशी पर्यटकों का दावा: हिमाचल सुरक्षित है, यहां घूमने आ सकते हैं लोग
उन्होंने कहा है कि यहां हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसे में पर्यटक यहां घूमने आ सकते हैं।
शिमला : लगातार हो रही बारिस ने हिमाचल प्रदेश में तबाही मचा दी है. वहीं अब यहां से थोड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। शिमला पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा है कि हिमाचल सुरक्षित है। हम यहां सड़क मार्ग से आए हैं। यहां तक पहुंचने में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। यह जगह सुरक्षित है।
बता दें कि इटली से योग और मैडीटेशन के लिए 20 लोगों का एक ग्रुप यहां पहुंचा है। ये पहले धर्मशाला में थे और अब शिमला पहुंचे है.यहां इन्होंने तत्तापानी में योग और मैडीटेशन किया। इटली में रहने वाली आयुर्वेद डाक्टर का कहना है कि यहां का मौसम बेहतर है। इसके चलते यहां बेहतर तरीके से योग किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि यहां हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसे में पर्यटक यहां घूमने आ सकते हैं।