हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: प्रदेश में अब 24 घंटे खुले रहेंगे ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल व वाणिज्यिक संस्थान
उन पर 24 घंटे दुकानें खुली रखने की कोई बाध्यता नहीं होगी।
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने व्यवस्था में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है. इसके अनुसार सरकार ने राज्य में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की समय सीमा में ढील दी है. यह छूट दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम-1969 के प्रावधानों के तहत पर्यटकों, आम नागरिकों और अन्य हितधारकों की सुविधा के लिए दी गई है, जिसके तहत अब ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखे जा सकेंगे. हालांकि, यह दुकान मालिकों पर निर्भर करेगा कि वे अपनी दुकान कब खोलेंगे। उन पर 24 घंटे दुकानें खुली रखने की कोई बाध्यता नहीं होगी।
राज्य सरकार की कोशिश है कि मौजूदा पर्यटन सीजन का पूरा लाभ राज्य की जनता को मिले और यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इसी के अनुरूप जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार के इस फैसले से पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें खाने-पीने की तलाश में देर रात तक भटकना नहीं पड़ेगा। राज्य की अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है और लाखों लोग इस उद्योग से जुड़े हुए हैं, जिन्हें सरकार के इस फैसले से सीधा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक अब राज्य में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपनी मर्जी से 24 घंटे खुले रह सकेंगे.