सांसद संजय सेठ ने किया नमो क्रिकेट कैंप का उद्घाटन
इस क्रिकेट कैप में नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरो को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
रांची : रांची में क्रिकेट की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा नमो क्रिकेट कैप का 10 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। आज इस कैंप का उद्घाटन रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ कांके के विधायक समरी लाल के द्वारा संपन्न हुआ उद्घाटन समारोह के उपरांत सांसद सेठ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों से परिचय प्राप्त किया। सांसद संजय सेठ ने इस अवसर पर कहा गर्मी की छुट्टी में बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण का लाभ मिले। और गर्मी छुट्टी में बच्चों को समय का सदुपयोग हो सके इसी सोच के साथ कैंप का आयोजन किया गया है रांची में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उसे मौका देने की आज के समय में खेल का महत्व शहर से गांव तक बढ़ा है गांव के बच्चे सुविधा के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं गांव के बच्चों को भी शहर जैसी सुविधा मिले इसके लिए गांव में भी आने वाले समय में प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे राज्य और देश का नाम रोशन करें वही ऐसे प्रतिभावान बच्चे जो आभाव के कारण प्रशिक्षण नहीं ले पाते हैं या खेल नहीं पाते हैं ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करना है और झारखंड में छिपी प्रतिभा को आगे करना है।
कांके के विधायक समरी लाल ने कहा राजनीति में हम लोग सिर्फ लोगों के सुख सुविधा के लिए काम करते हैं, परंतु सांसद संजय सेठ यह सब करते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर रहे हैं जो बहुत कम लोग करते हैं चाहे सांसद खेल महोत्सव हो संस्कृति महोत्सव हो या बच्चों के लिए बुक बैंक हो अब क्रिकेट कोचिंग कैंप यह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है इस कार्य के लिए सांसद महोदय को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रोशन करें
इस खेल के संयोजक संजय पोद्दार ने बताया कि 1 जून से 10 जून 2023 तक शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू (कांके) में 10 दिवसीय नमो क्रिकेट कैप का आयोजन किया गया है . इस क्रिकेट कैंप का संचालन बिहार झारखंड के भूतपूर्व रणजी खिलाडी प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में संपन्न होगा यहां बच्चों को क्रिकेट के बेहतर गुर सिखाया जाएंगे।
इस क्रिकेट कैप में नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरो को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर में रांची के विभिन्न स्कूल के 50 बच्चों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र सीमा 15 से 17 वर्ष निर्धारित की गई है. प्रशिक्षण शिविर सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के कई नामी गामी खिलाड़ियों द्वारा भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के उद्घाटन के शुभ अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल महतो राम लखन मुंडा उत्पल सहदेव दिलेश्वर कोइरी मनोज साहू सुषमा देवी अरुण झा सुनील साहू प्रभात भूषण थानो मुंडा प्रमोद सिंह नसीब लाल महतो रंजन पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.