Bokaro News: सुंदरम स्टील कंपनी में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस घटना के उद्वेदन के लिए एसआईटी गठित की गई थी।
Bokaro News In Hindi: बोकारो -बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र बियाडा के सुंदरम स्टील कंपनी के फैक्ट्री से चोरी गई 13730 टन स्पंज आयरन प्लेट को बोकारो पुलिस ने टुंडी धनबाद से बरामद किया तथा तीन आरोपी गोपाल भंडारी, मुकेश रवानी तथा काशीनाथ रवानी को गिरफ्तार किया है।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस घटना के उद्वेदन के लिए एसआईटी गठित की गई थी। टीम ने दो आरोपी गोपाल भंडारी एव मुकेश रवानी को गिरफ्तार किया। इन दोनों के निशानदेही पर बोकारो पुलिस ने टुंडी ( धनबाद ) से स्पंज आयरन पिलेट्स बरामद किया तथा इस कांड में संलिप्त काशीनाथ रवानी को गिरफ्तार किया गया ।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया में अवस्थित सुंदरम स्टील फैक्ट्री के स्टाफ स्पंज आयरन की चोरी कर बाजार में बिक्री करते थे।
(For More News Apart From Three accused of theft in Sundaram Steel Company arrested News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)