झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सोरेन से की मुलाकात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में  सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

Jharkhand State Kick Boxing Association met Chief Minister Soren

रांची (संवादाता) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष  बी०सी० ठाकुर ने आगामी 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक खेलगांव (होटवार) में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में  सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

मौके पर स्वर्ण पदक विजेता किक बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन एवं मेडल प्राप्त करने के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक  मथुरा महतो, झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव विपुल मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे .