Dhanbad News: आईआईटी (ISM) धनबाद के शताब्दी वर्ष एवं 45वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर My Stamp और विशेष आवरण का लोकार्पण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

यह समारोह भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Launch of My Stamp centenary year and 45th convocation of Dhanbad news in hindi

Dhanbad News In Hindi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद (IIT ISM) के 100 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा और 45वें दीक्षांत समारोह के गौरवपूर्ण अवसर पर आज कस्टमाइज़्ड "My Stamp" और विशेष डाक आवरण (Special Cover) का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

यह समारोह भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उनके साथ इस विशेष अवसर पर झारखंड के राज्यपाल  संतोष गंगवार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान, संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर प्रेम भरत, निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, पोस्टमास्टर जनरल (मेल्स एवं बिजनेस डवलपमेंट), पश्चिम बंगाल  सुप्रियो घोष, निदेशक डाक सेवाएं, झारखंड  आर. वी. चौधरी, डीडीएम (पीएलआई)  अमित कुमार, तथा सहायक निदेशक (फिलैटली), डाक निदेशालय नई दिल्ली  मनीष श्रीवास्तव  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन में लगभग 2000 अधिकारी, संकाय सदस्य, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण शामिल हुए। इस अवसर पर जारी डाक टिकट एवं विशेष आवरण न केवल संस्थान की सौ वर्षों की गौरवगाथा को अभिव्यक्त करते हैं, बल्कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में इसके अद्वितीय योगदान को जनमानस तक पहुँचाते हैं।

यह पहल डाक विभाग की ओर से न केवल एक फिलैटेलिक सम्मान है, बल्कि यह शिक्षा व नवाचार की विरासत को सुरक्षित रखने का एक ऐतिहासिक प्रयास भी है। यह सामग्री अब देशभर के डाक संग्रहकर्ताओं एवं नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

(For More News Apart From Launch of My Stamp centenary year and 45th convocation of Dhanbad News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)