उपायुक्त ने नगर निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा में अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश..
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने साफ-सफाई के साथ थर्माेकॉल व प्लास्टिक के उपयोग को नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की दिशा में....
देवघर (संवादाता ) : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में नगर निगम देवघर एवं नगर परिषद मधुपुर द्वारा किये जा रहे कार्याे व योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कचड़ा प्रबंधन, साफ-सफाई, पीएम स्वनिधि योजना, एनयूएलएम, वाटर सप्लाई, वाटर कनेक्शन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावा समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सभी 36 वार्डों में रोजाना के कचड़ा उठाव, साफ-सफाई को लेकर किये जा रहे कार्यों के अलावा पछियारी कोठिया स्थित ठोस कचड़ा प्रबंधन प्लांट की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत अतिक्रमण को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी 36 वार्डों में विशेष निगरानी रखें और अतिक्रमण मुक्त निगम क्षेत्र को बनाने की दिशा में कार्य करें। आगे उपायुक्त ने नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को मिल रही सुविधा एवं सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सफाई कर्मियों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने का निर्देश उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को दिया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने साफ-सफाई के साथ थर्माेकॉल व प्लास्टिक के उपयोग को नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराते हुए देवघर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, होटल, रेस्ट्रॉरेंट एवं कॉमर्सियल स्थलों पर आयोजित होने वाले आयोजनों विवाह आदि कार्यक्रमों में रात्रि प्रतिबंधानुरूप 10ः00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्ण रूप बंद कराने का निदेश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता हैै। आगे उपायुक्त ने इन सभी स्थलों पर किसी भी परिस्थिति में अपने भवनों में प्रतिबंधित पॉलिथिन, थर्माेकॉल का उपयोग पूर्ण रूप से बंद कराना सुनिश्चित करें। साथ ही इस तरह के कृत्य किये जाने वाले लोगों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उक्त भवन को शील करने का निदेश उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नगर निगम देवघर व नगर परिषद मधुपुर के प्रशिक्षु सहायक नगर आयुक्त, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सिटी मैनेजर सतीष दास, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।